ईडी की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं, केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना


नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाला मामले में सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के नाम का कहीं जिक्र नहीं है। इस बात को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "ईडी की चार्जशीट में भी मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। शिक्षा क्रांति से दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले मनीष को झूठे केस में फंसाने के लिए क्या पीएम मोदी को देश से माफी नहीं मांगनी चार्हिए? अच्छा काम करने वालों को जेल में डालने से क्या देश आगे बढ़ेगा?" गौरतलब है कि इस मामले में मनीष सिसोदिया की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए ईडी और सीबीआई ने पहले उनके ठिकानों की तलाशी ली थी और फिर पूछताछ के लिए दफ्तर भी बुलाया था। ईडी ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करते हुए कोर्ट को बताया कि हम अभी सिर्फ समीर महेंद्रु के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रहे हैं, जल्द ही एजेंसी दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल करेगी। ईडी ने कोर्ट को बताया कि मामले में अभी जांच जारी है। कोर्ट ने ईडी से कहा कि पहले वो रजिस्ट्री में चार्जशीट की कॉपी दाखिल करे। कोर्ट ने कहा कि चार्जशीट में दस्तावेजों की संख्या ज्यादा है, इसलिए चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए तारीख देने में समय लग सकता है। करीब 3000 पेज की चार्जशीट है।