Narada case: CBI ने पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, MLA मदन मित्रा को किया अरेस्ट, ममता बनर्जी भी पहुंची CBI दफ्तर


कोलकाता. विधानसभा चुनाव के बाद में एक बार फिर पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान तेज हो गया है । एक बार फिर से केंद्रीय एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। नारदा घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी और विधायक मदन मित्रा को गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ ही पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को भी पूछताछ के लिए लाया गया।

उधर सीएम ममता बनर्जी भी सीबीआई दफ्तर पहुंच गईं। मुख्य सूचना अधिकारी आरसी जोशी ने बताया कि सीबीआई ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के 4 तत्कालीन मंत्रियों (फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी) को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में 16 अप्रैल 2017 को केस दर्ज किया था।

इनमें फिरहाद और मुखर्जी इस समय भी मंत्री हैं। इससे पहले कोयला चोरी मामले में ममता बनर्जी की बहू और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई ने नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा था। सीबीआई दफ्तर में ममता के मंत्री और विधायकों को लाने की सूचना के बाद ममता बनर्जी समर्थकों के साथ पहुंच गईं। सीबीआई दफ्तर में मौजूद वकील अनिंदो राउत ने कहा, ‘मैंने सीएम ममता बनर्जी को अधिकारियों से यह कहते सुना है कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि स्पीकर और राज्य सरकार की अनुमति के बिना आप किसी भी मंत्री को ऐसे गिरफ्तार करें। अगर आप मेरे अधिकारियों को गिरफ्तार करते हैं तो आपको मुझे (ममता) गिरफ्तार करना होगा।’