ममता बनर्जी के 24 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगाई, अब गुसाईं 'दीदी' देंगी धरना


प. बंगाल में ममता बनर्जी के कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के लिए उन पर 24 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि आयोग 12 अप्रैल रात 8 बजे से 13 अप्रैल रात 8 बजे तक 24 घंटे की अवधि के लिए ममता बनर्जी के प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाता है। उधर EC के विरोध में ममता बनर्जी मंगलवार को धरना देंगी।

Mamta banerjee

चुनाव आयोग के इस बयान पर टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा, 'निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय के विरोध में, मैं कल दोपहर 12 बजे कोलकाता के गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठूंगी.'