महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों पर हुए चुनाव में बुरी तरह हारी BJP, सिर्फ 1 सीट पर जीत


मुम्बई. महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी सिर्फ 1 सीट पर जीत सकी. बाकी 5 सीटों पर शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के महाविकास आघाड़ी गठबंधन ने जीत दर्ज की. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हार पर कहा, 'चुनाव परिणाम हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं. हमसे तीनों पार्टियों की सम्मिलित ताकत को आंकने में चूक हुई

बड़ी बात यह है कि बीजेपी अपने कथित गढ़ स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में ही हार गई. उसकी सबसे बड़ी हार नागपुर सीट पर हुई है. जबकि यह वो इलाका है जहां बीजेपी की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती थी. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पिता गंगाधर राव फडणवीस इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. गडकरी 1989 में पहली बार इस क्षेत्र से जीते थे और 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले चार और जीत दर्ज की थी. ऐसे में यहां भी हारना बीजेपी के लिए चिंता का कारण माना जा सकता है.