महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरी का जिक्र, पुलिस ने लिया हिरासत में


प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी (Narendra Giri Death news) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और उनका शव फंदे से लटका मिलने के बाद उनके शिष्य आनंद गिरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उन्होंने एक शिष्य से दुखी होने की बात कही और वो शिष्य आनंद गिरी बताया गया। हालांकि पुलिस ने साफ तौर पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। पिछले दिनों नरेंद्र गिरी (Narendra giri) का उनके शिष्य आनंद गिरी (Who is Anand Giri) से विवाद हुआ था। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बता रही है, लेकिन हत्या से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि जानकारी मिली थी कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत आत्महत्या से हुई है। शिष्यों ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 3-4 बजे उन्होंने दरवाजा तोड़ा जो अंदर से बंद था और उन्हें लटका हुआ पाया गया। तत्काल पुलिस फॉरेंसिक व अन्य टीमों के साथ वहां पहुंच गई। एक सुसाइड नोट बरामद किया गया जिसमें उन्होंने आनंद गिरी और दो अन्य पर इस कदम के लिए आरोप लगाया है। उत्तराखंड पुलिस की मदद से आनंद गिरी को हरिद्वार से हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है। हत्या के बारे में बोलना जल्दबाजी होगी।