महाराष्ट्र की सियासत में महाभारत, एनसीपी के अजित के डिप्टी सीएम बनने पर बवाल


मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में एक और रोचक घटनाक्रम देखने को मिला। जहां एनसीपी के अजित पवार ने सबको चैंका दिया। महाराष्ट्र विधानसभा में अब स्थिति बदल गई है। क्योंकि एनसीपी नेता अजित पवार ने बगावत कर भाजपा व शिवसेना सरकार से हाथ मिलाते हुए डिप्टी सीएम की शपथ ले ली। उनके साथ 9 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। डिप्टी सीएम बनते ही अजित पवार ने तुरंत अपने ट्विटर बायो तक में बदलाव कर दिया और खुल्लम खुला बगावत कर दी। इस बगावत के साथ ही तुरंत हुए ?ड़े बदलाव के बाद अजित पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और मीडिया के हर सवाल का खुलकर जवाब दिया। बड़ी बात यह है कि उनके साथ छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे। उधर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम की निंदा की। कहा पीएम ने एनसीपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी के नेता भ्रष्टाचार और सिंचाई घोटाले में शामिल हैं। आज ये साबित हो गया कि पीएम के आरोप गलत थे। मेरा मानना ​​है कि यह कार्रवाई एजेंसियों का इस्तेमाल करके की गई है। क्योंकि हमारे छह से सात नेताओं के खिलाफ मामले हैं। शरद पवार ने इसके साथ ही कहा इससे पहले भी बहुत महत्वपूर्ण घटनाक्रम राजनीति में हुए है। आने वालों दिनों में सच्चाई सामने आ जाएगी। मेरे लिए ये नई बात नहीं है इससे पहले भी कुछ साथी हमसे अलग हुए थे। जो पहले पार्टी से अलग हुए वो चुनाव हारे हैं। आज का दिन खत्म हुआ आगे एक नई शुरुआत होने वाली है। फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा। मुझ पर अभी भी प्रदेश के युवाओ का भरोसा है उसके साथ आगे बढ़ता रहूंगा।