बौखलाहट में पाकिस्तान क्या क्या नहीं कर रहा, अब समझौता एक्‍सप्रेस रोकी, वापस अटारी आई ट्रेन


नई दिल्‍ली : J&K से अनुच्‍छेद 370 और 35A हटा दिया गया है. पाकिस्तान समझ नहीं पा रहा है आखिर हुआ क्या है, बहुत चिंता और बौखलाहट में पाकिस्‍तान ने एक और कदम उठाते हुए समझौता एक्‍सप्रेस सेवा रोक दी है. पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है. इस संबंध में उसने अटारी रेलवे स्‍टेशन सूचना भेजी कि वह फिलहाल इस सेवा को रोक रहा है, लिहाजा भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्‍तान से ले जाएं. इसके बाद भारत ने अपना इंजन और दूसरा स्‍टाफ भेजा. तमाम कानूनी प्रक्र‍ियाओं को पूरा करने के बाद समझौता एक्‍सप्रेस भारत लौट आई. इसमें 110 यात्री आए.
कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने से पाकिस्तान बौखला गया है.रोज नई-नई चाल चल रहा है. पाकिस्‍तान ने अब भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध स्थगित करने का फैसला लिया है. भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पाकिस्‍तान छोड़ने के लिए कहा. यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की. इस बैठक में पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व मौजूद रहा. उधर पाकिस्‍तान ने यह भी फैसला लिया है कि उनके राजदूत भी अब दिल्ली में नहीं रहेंगे.पाकिस्‍तान ने अपने 9 में से 3 एयरस्‍पेस भारत के लिए बंद कर दिए हैं ऐसी भी खबरें प्रमुखता से सामने आ रही हैं.