लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में जियो ट्रू 5जी का शुभारंभ किया


• नाथद्वारा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर के बाद, कोटा जियो ट्रू जी से जुड़ने वाला राज्य का छठा शहर बना

• अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर और गंगानगर में भी जल्द उपलब्ध होगा जियो ट्रू 5जी

• जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित जियो उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस तक की स्पीड के साथ अलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलेगा

कोटा/ मुंबई। राजस्थान का कोटा शहर जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कोटा में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। नाथद्वारा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर के बाद कोटा जियो ट्रू 5जी से कनेक्ट होने वाला राज्य का छठा शहर है। अगले कुछ महीनों में अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर और गंगानगर में भी जियो ट्रू 5जी नेटवर्क उपलब्ध होगा। 2023 के अंत तक राजस्थान के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में जियो ट्रू 5जी की कवरेज मिलने लगेगी। हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5G सेवाओं के तकनीकी लाभ अब शहर के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध होंगे। इससे पर्यटन, विनिर्माण, एसएमई, ई-शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में विकास के नए अवसर खुलेंगे। लॉन्च इवेंट में 5G के फायदो के साथ, शिक्षा, गेमिंग और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इस इमर्सिव टेक्नोलॉजी के प्रयोगों को दिखाया गया। एआर-वीआर डिवाइस और जियो ग्लास को भी यहां प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'अनुसंधान और नवाचार के युग में ट्रू 5जी देश की विकास गाथा में मील का पत्थर साबित होगा। इस नवीनतम तकनीक की मदद से दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग मुख्यधारा का हिस्सा बन सकेंगे। इससे देश में जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल है जहां 5जी तकनीक उपलब्ध है। 5G की मदद से भारत ग्लोबल इकोनॉमी बनेगा। मैं कोटा में 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए रिलायंस जियो को धन्यवाद देता हूं।“ 24 जनवरी, 2023 से, कोटा में जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि “17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में एक साथ जियो ट्रू5जी लॉन्च करने हम बेहद रोमांचित हैं। जियो ट्रू 5जी से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 184 हो गई है। यह भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में 5G सेवाओं के सबसे बड़े रोलआउट में से एक है। हमने देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड बढ़ा दी है क्योंकि हम चाहते हैं कि प्रत्येक जियो उपयोगकर्ता नए साल 2023 में जियो ट्रू 5जी का फायदा ले सके। हर क्षेत्र को डिजिटाइज़ करने के हमारे प्रयासों को लगातार समर्थन देने के लिए हम आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों के आभारी हैं।