राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन, शादियां सिर्फ घर पर या कोर्ट में कर सकेंगे


जयपुर। राजस्थान में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन की घोषणा की है। पांच मंत्रियों के समूह से मिली रिकमेंडेशन के बाद में यह फैसला लिया गया है। इतना ही नहीं 31 मई तक विवाह स्थलों पर होने वाले विवाह समारोह पर भी रोक लगाई गई है। 

विवाह घर पर ही या कोर्ट में हो सकेंगे। 11 से ज्यादा लोग एकत्र इन विभाग कार्यक्रमों के दौरान नहीं हो सकेंगे। डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक होगी।

हालांकि इस लोक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा जाएगा। 10 मई सुबह 5 से 24 मई सुबह 5 बजे तक लगा लॉक डाउन रहेगा।