एलएन मित्तल लगाना चाहते हैं राजस्थान में 19 हजार करोड़ का 4500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क, CM गहलोत से की मुलाकात


जयपुर। यदि सब कुछ ठीक रहता है तो दुनिया के जाने माने उद्योगपति राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले लक्ष्मी निवास मित्तल जल्दी ही राजस्थान में 19000 करोड रुपए का निवेश करेंगे। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की और अपनी भावी रणनीति पर चर्चा की।

उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल CM गहलोत से उनके निवास पर मिले और अपने प्रोजेक्ट को लेकर लंबी चर्चा की। इस दौरान बताया कि उनकी कंपनी HMEL (HPCL-Mittal Energy Limited) प्रदेश में 4500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क लगाना चाहती है, इस हेतु 19000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। जिसका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सकारात्मक रिस्पांस भी दिया। माना जा रहा है कि यदि यह योजना अमली जामा पहनती है तो राजस्थान में इससे बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। 

उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विकास की दिशा में इस प्रोजेक्ट को लेकर हर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन मित्तल को दिया है।