महेश जोशी, रमेश मीणा, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय सहित 11 बनेंगे कैबिनेट मंत्री, गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन


जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन को लेकर नाम सामने आ गए हैं. लिस्ट के मुताबिक 11 कैबिनेट मंत्री में हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय,रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव,टीकाराम जूली, गोविंद मेघवाल, शकुंतला रावत का नाम दिया गया है वहीं 4 राज्यमंत्री में जाहिदा, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र गुढा और मुरारीलाल मीणा का नाम है।

Minister Ramesh Meena


पूर्वी राजस्थान के कद्दावर नेता पायलट कैम्प से रमेश मीणा को एक बार फिर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वहीं गहलोत कैम्प से महेश जोशी भी कैबिनेट मंत्री बनेंगे.  

Minister Mahesh Joshi

इनके अलावा विश्वेन्द्र सिंह को फिर कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है. वरिष्ठ जाट नेता हेमाराम चौधरी को कैबिनेट मिनिस्टर बनाया जा रहा है.

Minister mahendrajit singh malviy

जनजाति क्षेत्र से आने वाले कद्दावर नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय को एक बार फिर राज्य कैबिनेट मंत्रीमंडल में मंत्री बनाया जा रहा है. इससे पहले भी वह कांग्रेस के पिछले शासनकाल में राजस्थान सरकार के मंत्री रह चुके हैं. अब रविवार शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.