मंदी में भी LIC ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, 64 साल के इतिहास में सबसे बड़ी कमाई की


मुंबई. देश में मंदी की मार के बीच अच्छी खबर है. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी यानी लाइफ श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों यानी 1 अप्रैल से 30 नवंबर के दौरान शेयरों की बिक्री से 25,908 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. इससे ना केवल एलआईसी प्रबंधन में खुशी का माहौल है बल्कि देश के सबसे बड़े इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की तैयारी में लगी LIC के लिए यह एक राहत की खबर कही जा सकती है.

LIC को स्टॉक्स बिक्री से हुए इस जबरदस्त मुनाफे का सबसे बडा कारण शेयर बाजारों की तेजी रही. बताया जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में LIC मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 66.3% यानी 15,578 करोड़ रुपए ज्यादा रहा है. इस बीच बता दें कि LIC ने चालू वित्त वर्ष (2020-21) में शेयर बिक्री से 32 हजार करोड़ रुपए के मुनाफे का लक्ष्य तय किया है. इसका 80% हिस्सा पहले 8 महीनों में पा लिया है.

बताया जा रहा है कि LIC के 64 साल के इतिहास में इक्विटी इन्वेस्टमेंट से यह सबसे ज्यादा कमाई हुई है. इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में स्टॉक्स की बिक्री से LIC को मुनाफा 25,625 करोड़ रुपए रहा था.