कन्हैया के हत्या के आरोपियों की वकीलों ने की पिटाई, बचाव में 7 सुरक्षा एंजेसियों को भी करनी पड़ी भारी मशक्कत


जयपुर। आतंकी अंदाज में उदयपुर में कन्हैया की हत्या करने वाले आरोपियों और उनके सहयोगियों की शनिवार को वकीलों ने कोर्ट में पेशी होने के बाद धुनाई कर दी। वो तो गनीमत रही ही सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से इनको बचाकर तुरंत पुलिस के वाहन में बैठाया गया।   आतंकी अंदाज में कन्हैया की हत्या के आरोपी गौस मोहम्मद व रियाज तथा सहयोगी मोहसीन और आसिफ को शनिवार को एनआईए कोर्ट में वकीलों ने वापस लौटते समय निशाने पर ले लिया। बोतल फेंककर तो किसी ने लात- घूंसों से चारों को धुन दिया। दर्जनों की संख्या में मौजूद वकीलों ने आरोपियों को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग के भी जमकर नारे भी लगाए। बेहद मशक्कत के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपियों को वकिलों से बचाया। इससे पहले एनआईए कोर्ट ने करीब दो घंटे तक कन्हैया हत्याकांड केस की सुनवाई की। जिसमें कोर्ट ने चारों हत्यारों को 10 दिन की एनआईए की रिमांड पर सौंपा।

वकिलों द्वारा इस ​तरह पिटाई की अशंका हालांकि पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों को थी, जिसके बाद एनआईए कोर्ट में आरोपियों की पेशी आज सात सुरक्षा एजेंसियों की  सुरक्षा के बीच हुई। एनआईए, एटीएस, क्यूआरटी, ईआरटी, आरएसई, स्थानीय पुलिस सहित सात सुरक्षा एजेंसियों की भारी फोर्स इस दौरान कोर्ट में तैनात रही, बावजूद इसके वकिलों के आक्रोश से आरोपी बच नहीं पाए।