कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022: पीवी सिंधु के बाद लक्ष्‍य सेन ने भी पुरुष एकल में गोल्‍ड मैडल जीता


बर्मिंघम। भारत के लिए सोमवार का दिन कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल के नाम रहा। जहां कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स-2022 के आखिरी दिन बैडमिंटन में पहले पीवी सिंधु ने महिला एकल में गोल्‍ड अपने नाम किया और उसके बाद लक्ष्‍य सेन ने भी पुरुष एकल में मलेशिया के टेंज यांग एंज को हराकर गोल्‍ड मैडल जीता।

बता दें कि पहला सेट 19-21 से गंवाने के बाद लक्ष्‍य ने 21-9 से वापसी करते हुए एक तरफा जीत का सेहरा अपने सिर बांधा। इससे पहले पीवी सिंधु ने कनाडा की मिशेली ली को हराकर गोल्‍ड मेडल पर कब्‍जा किया। सिंधु ने मिशेली को पहले सेट में 21-15 से मात दी। इसके बाद दूसरे सेट के दौरान भी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। उन्‍होंने इस सेट में कनाडा की शटलर को 21-13 से हराया।

इसके सा‍थ ही भारत ने पदकतालिका में एक स्‍थान की बढ़त के साथ चौथा स्‍थान प्राप्‍त कर लिया है। न्‍यूजीलैंड अब पांचवें स्‍थान पर खिसक गया है।