कुरकुरे के साथ बच्चे ने खिलौना खाया, बच्चे की मौत


नीमच, मध्यप्रदेश. सावधान हो जाएं. कुरकुरे में निकलने वाले खिलौने आपके बच्चे की कभी भी जान ले सकते हैं. ऐसा ही एक वाकया हुआ है मध्यप्रदेश के नीमच में, जहां तीन साल के मासूम बच्चे रोहित बंजारा ने अंजाने में कुरकुरे के साथ उसमें निकलने वाला खिलौना खा लिया. खिलौना बच्चे की आहार नली में अटक गया, जिसके कारण बच्चे को सांस लेने में लगातार तकलीफ हुई और उसकी मौत हो गई.

इससे पहले मध्यप्रदेश के ही रीवा में भी सितम्बर माह में ऐसा ही एक वाकया सामने आया था. जिसमें आठ माह का मासूम बच्चा कुरकुरे खाते समय खिलौना भी निगल गया. खिलौना उसके गले में फंस गया, जिससे वह परेशान हो गया. यह देख परिजनों के होश उड़ गए है. इसके बाद उसको इलाज के लिए संजय गांधी चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसके गले में फंसा खिलौना निकालने में सफलता प्राप्त की. बच्चे की जान जाने से बमुश्किल बची. 2017 में आंध्रप्रदेश में एक चार वर्षीय बच्चे मिसाला कुमार ने भी स्नैक्स में निकलने वाले खिलौने को गलती से कुरकुरे समझ के खा लिया था जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन बच्चे को डॉक्टर बचा नहीं सके. उधर चिकित्सकों की सलाह है कि माता पिता बच्चों को ऐसे स्नैक्स से दूर रखें. वैसे भी यह स्नैक्स बच्चों के स्वास्थ्य के लिए तो खतरा हैं ही, इसमें निकलने वाले खिलौने भी कई बार बच्चों की जान ले चुके हैं. परिजनों को बच्चों की जिद के आगे झुकने के बजाए सचेत रहने की जरुरत है.