अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 मनाने के लिए ‘खेलो इंडिया दस का दम’ टूर्नामेंट 10 शहरों में आयोजित किया जाएगा


नई दिल्ली। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का खेल विभाग 10 से 31 मार्च तक ‘खेलो इंडिया दस का दम’ टूर्नामेंट आयोजित करेगा, जो कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 मनाने के तहत आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार हो रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए इस तरह की खेल पहल की जा रही है और केंद्रीय मंत्रालय ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कुल 50 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दी है। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर 10 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस टूर्नामेंट में 10 खेल शामिल हैं जो कि देश के 10 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। लगभग 15000 महिला एथलीट इसमें भाग लेंगी। भारतीय हॉकी स्टार रानी, मुक्केबाज निखत जरीन सहित देश की शीर्ष महिला एथलीटों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बालिकाओं के लिए अत्‍यंत प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करने वाले और उन्हें शुभकामनाएं देने वाले वीडियो पोस्ट किए हैं। कुछ जानी-मानी एथलीट भी चयनित स्थानों पर इस टूर्नामेंट में शामिल होंगी, जबकि इसमें उपलब्धि हासिल करने वाली महिला एथलीटों का अभिनंदन भी किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाले खेलों में ये शामिल हैं: खो खो, वुशु, कुश्ती, तलवारबाजी, तीरंदाजी, तैराकी, बास्केटबॉल, जूडो, एथलेटिक्स और योगासन। इस टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन महिला एथलीटों को उपयुक्‍त प्‍लेटफॉर्म प्रदान करना है जो राष्ट्रीय/राज्य स्तर की स्‍पर्धाओं में भाग लेने में असमर्थ रही थीं और इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य यह भी सुनिश्चित करना है कि विभिन्‍न प्रतिस्पर्धी खेल इनसे अब तक वंचित रहे भौगोलिक क्षेत्रों तक अवश्‍य ही पहुंच जाएं।