खाटूश्यामजी मंदिर आगामी आदेश तक भक्तों के लिए बंद रहेगा


सीकर। प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर को 13 नवंबर रात्रि 10 बजे से आगामी आदेशों तक आम दर्शनों के लिए पूर्ण रूप से बंद किया जा रहा है। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। भक्तों के लिए सुलभ एवं सुगम दर्शन व्यवस्था करने हेतु आम दर्शनों के लिए मंदिर को बंद किया गया है। बताया जा रहा है कि कस्बे में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को बढ़ाने के साथ निकासी मार्ग को सुगम बनाने और इसके साथ फाल्गुन महीने से पहले मंदिर के विस्तार का काम भी करवाया जाना है। मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकासी व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा। मेला ग्राउंड में श्रद्धालुओं की लाइन बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में तीन लाइन है। मेला ग्राउंड के बचे हुए हिस्से को शैड से कवर किया जाएगा। लखदातार मैदान में सीसी कवर्ड, टीन शैड के साथ स्थाई जिग जेग बनाया जाएगा। लखदातार मैदान व प्रवेश द्वार पर निशान रखने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। लखदातार मैदान के बाहर निकास द्वार पर गेट लगाया जाएगा। फतेहाबाद धर्मशाला के सामने रास्ते पर सीसी रोड और कृष्णा सर्किट योजना में बने रेस्ट रूम, शौचालय व आवास शुरू होंगे।