जब घर की रौनक बढ़ानी हो, दीवारों को जब सजाना हो...तो गोबर पेंट लगाएं


नई दिल्ली. सब गुड गोबर कर दिया... यह पंक्तियां आपने जरूर सुनी होंगी. इसका भावार्थ है सब कुछ बिगाड़ दिया. लेकिन अब ऐसा नहीं है जनाब. क्योंकि अब गोबर ही आपके घर को गुड लुकिंग देगा.गोबर ही आपके घर की दीवारों को चार चांद लगाएगा. गोबर ही आपके घर की रोनक को बढ़ाएगा. जी हां, क्योंकि बाजार में अब खादी ग्रामोद्योग लेकर आया है देश का अपनी तरह का पहला गाय के गोबर से बना हुआ पेंट. जिसमें न तो किसी तरह की बदबू आएगी, ना ही किसी तरह का नुकसान है. बल्कि यह पेंट आपके सपनों के महल को चार चांद लगाने में भी सक्षम है. MSME मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को भारत में बने स्वदेशी गाय के गोबर का पेंट लॉन्च किया. इस इको-फ्रेंडली, नॅान टॉक्सिक पेंट को 'खादी प्राकृतिक पेंट' के नाम से लॉन्च किया गया. गाय के गोबर से बने पेंट की बिक्री खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की मदद से की जाएगी. यह पेंट इको फ्रेंडली, नॅान टॉक्सिक के अलावा एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और वॅाशेबल भी होगा. खादी और ग्रामोद्योग का दावा है कि यह पेंट बदबू रहित है और भारतीय मानक ब्यूरो ने प्रमाणित भी किया है. यह पेंट दो तरह का होगा- डिस्टेंपर पेंट और इमल्शन पेंट. गोबर से बने इस पेंट में लेड, मरकरी, कैडमियम, क्रोमियम जैसी हानिकारक धातुएं नहीं हैं. इनका परीक्षण देश की तीन बड़ी प्रयोगशालाओं नेशनल टेस्ट हाउस मुंबई और गाजियाबाद एवं श्री राम इंस्टि्टयूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च, नई दिल्ली में किया गया है. बड़ी बात यह है कि दीवार पर पेंट करने के बाद यह सिर्फ चार घंटे में सूख जाएगा, और तो और इस पेंट में आप अपनी जरूरत के हिसाब से रंग भी मिला सकते हैं. फिलहाल इसकी पैकिंग 2 लीटर से लेकर 30 लीटर तक तैयार की गई है. जो आम पेंट के मुकाबले सस्ता है.