बिहार हार के बाद कपिल सिब्बल बरसे सोनिया-राहुल पर, कहा- लगता है कांग्रेस लीडरशिप ने पराजय को ही अपनी नियती मान लिया है


नई दिल्ली. बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस में एक बार फिर बगावत के सुर तेज हो गए हैं. पार्टी के नेता अपने ही आलाकमान के खिलाफ एक बार फिर मुखर होकर अपनी बात कह रहे हैं. इसी कड़ी में अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का भी नाम जुड़ गया है. बिहार के साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. पार्टी की इस बड़ी हार से ना केवल कांग्रेस गठबंधन के लोग बल्कि खुद पार्टी के ही नेता सोनिया और राहुल गांधी पर सवाल उठाने लगे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तो यहां तक कह दिया है कि शायद कांग्रेस ने हार को ही अपनी नियति मान लिया है. इतना ही नहीं इंडियन एक्सप्रेस को दिए साक्षात्कार में कांग्रेस को आत्ममंथन करने की सलाह दी.

सिब्बल ने यहां तक कहा कि बिहार और उप-चुनावों के नतीजों से ऐसा लग रहा है जैसे देश की जनता कांग्रेस को प्रभावी विकल्प नहीं मान रही. गुजरात उपचुनाव में हमें एक सीट नहीं मिली. लोकसभा चुनाव में भी यही हाल था. उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कुछ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को 2% से भी कम वोट मिले और गुजरात में हमारे 3 कैंडिडेट्स की जमानत जब्त हो गई.