कन्हैया कुमार ने थामा कांग्रेस का हाथ, बोले- 'कांग्रेस नहीं बची, तो देश नहीं बचेगा'


नई दिल्ली। 'कांग्रेस नहीं बची, तो देश नहीं बचेगा' यह कहते हुए कन्हैया कुमार ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. लगातार मिल रहे झटकों के बीच कांग्रेस को आज दो युवा नेता मिल गए. कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी ने राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थाम लिया. दोनों के स्वागत के लिए बकायदा पार्टी दफ्तर में पोस्टर भी लगाए गए थे.

हालांकि जिग्नेश ने औपचारिक तौर पर पार्टी की सदस्यतता नहीं ली है. जिग्नेश ने कहा, 'मैं एक निर्दलीय विधायक हूं, इसलिए औपचारिक रूप से कांग्रेस ज्वॉइन नहीं कर सकता. लेकिन 2022 के चुनाव में कांग्रेस के सिंबल पर ही लड़ूंगा.' दो युवा नेताओं के कांग्रेस में शामिल कराए जाने से पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शहीद भगत सिंह पार्क में पहुंचे और वहां शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से संपर्क किया.