राजस्थान मूल के पूर्व केंद्रीय मंत्री और जानेमाने कारोबारी कमल मोरारका का निधन


नई दिल्ली/जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जानेमाने कारोबारी कमल मोरारका का 74 साल की उम्र में शुक्रवार शाम निधन हो गया. वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे. राजस्थान में नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा ने ट्वीट कर राज्यसभा के पूर्व सदस्य के निधन की जानकारी दी. मोरारका 1990-91 में चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. वह जनता दल (सेकुलर) के टिकट पर राजस्थान से 1988 से 1994 तक राज्यसभा के सदस्य रहे. राजकुमार शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि 'पूर्व केंद्रीय मंत्री और नवलगढ़ के मशहूर उद्योगपति, कमल मोरारका जी के निधन से स्तब्ध हूं. हम सभी के लिए यह अपूरणीय क्षति है.' उधर उनके निधन पर उद्योग जगत और राजनीतिक गलियारों से जुड़े कई बड़े दिग्गजों ने भी शोक जताया.