झुंझुनूं कलेक्टर रामअवतार मीणा ने संभाला पदभार, कहा- प्रशासन जवाबदेही और जिम्मेदारी से करेगा समस्याओं का समाधान


झुंझुनूं। लंबा प्रशासनिक अनुभव रखने वाले कर्मठ, जुझारू, रिजल्ट ओरिएंटेड ऑफिसर्स की लिस्ट में शुमार सीनियर आईएएस रामावतार मीणा ने झुंझुनूं जिला कलेक्टर का पद संभाल लिया है। शनिवार रात आठ बजे चार्ज संभालने के बाद तुरंत रामावतार मीणा एक्शन में नजर आए और अधिकारियों से झुंझुनूं क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को साफ मैसेज दिया कि गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जाए। 

पद संभालने के बाद पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं वे ही मेरी रहेंगी। यहां आने से पहले मैंने जिले के शौर्य, यहां की कला, महिला शिक्षा के बारे में काफी सुन रखा था। जो भी समस्याएं आएंगी उनको समाधान किया जाएगा। चाहे वो पानी की समस्या हो, क्षतिग्रस्त सड़कों की या मानसून के दौरान उपजी अन्य समस्याएं हों, सबका रणनीतिक तरीके से सुनियोजित प्रबंधन के साथ समाधान किया जाएगा। प्रशासन जवाबदेह भी होगा और जिम्मेदार भी। कहीं किसी तरह की सुस्ती या लापरवाही की शिकायत नहीं आएगी, प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड पर झुंझुनूं की जनता की सेवा में समर्पित रहेगा।

इसके अलावा उप चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करवाए जाएंगे। जनप्रतिनिधियों व आमजन के सहयोग से लोक हित के कार्य किए जाएंगे। 


इससे पहले एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसडीएम हवाई सिंह यादव, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर, शिवदयाल सैनी, रामसिंह पूनिया, जेपी शर्मा, मनोहर लाल व अन्य ने सर्किट हाउस में स्वागत किया।

रामअवतार मीणा मूल रूप से राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रहने वाले हैं और एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पढने लिखने में रूचि रखने के साथ रामावतार मीणा जर्नलिज्म में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। स्ट्रॉन्ग एकेडमिक प्रोफाइल और फील्ड का लंबा अनुभव होने के चलते माना जा रहा है झुंझुनूं जिला कलेक्टर के रूप में रामावतार मीणा का कार्यकाल काफी उम्मीदों भरा माना जा रहा हैं।