JECRC यूनिवर्सिटी के प्रो. संजय शर्मा को विश्व रैंकिंग में किया गया सूचीबद्ध


जयपुर। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों की टीम ने एक विस्तृत विश्लेषण किया है। विश्लेषण में भारत के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों को विश्व रैंकिंग में स्थान मिला है। इस सर्वे में रसायन शास्त्र के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. संजय शर्मा को शामिल किया गया है। जेसीईसीआरसी यूनिवर्सिटी के रिसर्च डीन प्रो. संजय शर्मा ने बताया कि लगातार दूसरी बार उन्हें इस सूची में स्थान मिला है। जानकारी के मुताबिक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की टीम ने दुनिया भर के 1 लाख से अधिक वैज्ञानिकों का डेटाबेस तैयार किया था। इस डेटाबेस को तैयार करने में विभिन्न वैज्ञानिक पैरामीटर्स जैसे उद्धरणों की संख्या, एच - इंडेक्स आदि का ध्यान रखा गया है।अध्ययन में विभिन्न मापदंडों के अनुसार रैंकिंग बनाई गई है। प्रो. शर्मा की माने तो इसमें वैज्ञानिकों को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया। इस मौके पर जेसीईसीआरसी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने विभिन्न एनआईपीईआर और देश के अन्य संस्थानों के साथी वैज्ञानिकों को बधाई दी।