विवादों के बीच राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. जाटावत ने दिया इस्तीफा


जयपुर. लगातार राजस्थान में हो रही भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट होने, विरोध प्रदर्शनों और विवादों के बीच राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बीएल जटावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं राजस्थान सरकार ने इस्तीफा तुरंत स्वीकार भी कर लिया है. हाल में कई परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बाद से लगातार जाटावत को हटाने की उठ रही थी. सांसद किरोडी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल ने भी सीएम अशोक गहलोत से की थी जाटावत को हटाने की मांग करी थी. इसके अलावा राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव भी लगातार बीएल जाटावत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और उनको हटाने की मांग कर रहे थे. उपेन यादव ने 6 जनवरी को इस मामले में बड़ा प्रदर्शन किया था और CM गहलोत तक भी बेरोजगारों की पीड़ा पहुंचाते हुए जाटावत को हटाने की मांग की थी.