पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर राजनेता जसवंत सिंह का निधन


नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर राजनेता जसवंत सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन. जसवंत सिंह ने केंद्र में रहते हुए वित्‍त, विदेश और रक्षा जैसे अहम मंत्रालयों का जिम्‍मा संभाला था. वह योजना आयोग के उपाध्‍यक्ष भी रहे थे. साल 2014 में सिर में चोट लगने के बाद वे कोमा में चले गए थे.

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई बड़े राजनेताओं ने दुख जताया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक जसवंत सिंह एक थे. वह 82 साल के थे और पिछले छह साल से कोमा में थे.

दिल्‍ली के आर्मी अस्‍पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'पूर्व कैबिनेट मंत्री मेजर जसवंत सिंह (रिटा) का आज सुबह 6.55 बजे निधन हो गया. उन्‍हें जून में भर्ती कराया गया था और सेप्सिस के साथ मल्‍टीऑर्गन डिसफंक्‍शन सिंड्रोम का इलाज चल रहा था. उन्‍हें आज सुबह कार्डियक अरेस्‍ट आया. उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव थी.'