इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट और पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत का निधन


जयपुर। पूर्व मंत्री और इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट जनार्दन सिंह गहलोत का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके निधन पर शोक जताया है। वहीं राजनीति के साथ खेल जगत में भी शोक की लहर है।

राजस्थान की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने के साथ खेल जगत में भी उनकी खासी पहचान रही। पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत सरीखे दिग्गज नेता को वो जयपुर से चुनाव हरा चुके थे। वे गहलोत सरकार में मंत्री भी रहे थे। बीच में भाजपा में भी गए लेकिन लंबे समय तक वहां रुक नहीं पाए और वापस कांग्रेस का रुख कर लिया था।

CM गहलोत ने अपने शोक संदेश में लिखा कि 'पूर्व मंत्री एवं इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट रहे श्री जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। राजनीतिक क्षेत्र एवं खेल जगत में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।'