370 के खात्मे पर रूस भी भारत के साथ


जम्मू कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाले आर्टिकल 370 के खात्मे के बाद जहां पाकिस्तान की हालत खस्ता है वहीं कई देशों ने भारत के समर्थन में भी आवाज बुलंद कर दी है. भारत का सबसे भरोसेमंद साथी रूस ने इस मसले पर भारत का पूर्ण समर्थन किया है. एक तरफ जहां पाकिस्तान  ने भारत के साथ सभी द्विपक्षीय रिश्ते समाप्त करने का फैसला किया है और विश्व की बड़ी शक्तियों को इस मुद्दे पर दखल देने की अपील की है वहीं उसे अभी तक सिर्फ और सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है. अब रूस ने भी भारत के समर्थन में अपना बयान जारी कर दिया है. रुस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि भारत ने ये फैसला संवैधानिक दायरे में रहकर किया है. इसमें कुछ गलत नहीं है. इससे पहले अमेरिका ने भी भारत के इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी.

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति सामान्य होने के पक्षधर हैं. हमें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच मतभेद को द्विपक्षीय राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से हल कर लिया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार के इस फैसले से दोनों देशों के बीच तनाव नहीं बढ़ेगा. हमें बताया गया है कि जम्मू और कश्मीर पर फैसला भारत के संवैधानिक दायरे में रहकर लिया गया है.'
ऐसे में भारत के पक्ष में अब एक और देश बड़ी मजबूती के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है.