जयपुर ग्रेटर मेयर का पति गिरफ्तार, हेल्थ इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने और मारपीट का था मामला


जयपुर। जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनको जयपुर में पकड़ा गया और करौली पुलिस को उन्हें सौंप दिया गया। पति राजाराम गुर्जर पर 2019 में हेल्थ इंस्पेक्टर से गाली-गलोज करने, थप्पड़ मारने और मारपीट करने का आरोप था। उन्होंने कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी लेकिन खारिज हाेते ही पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर जयपुर से करौली ले गई।

जब यह घटनाक्रम हुआ था तब 2019 में करौली नगर परिषद में राजाराम गुर्जर सभापति थे। वैसे ऐसी मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने 12 फरवरी को राजाराम को अंतरिम जमानत दे दी थी। बता दें कि नगर परिषद के हेल्थ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने 2019 में 190 ठेका सफाई कर्मचारियों के स्थान पर 340 कर्मचारियों के वेतन बिलों पर हस्ताक्षर करने से मना किया था। इसके बाद मुकेश कुमार के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई थी। इस पर मुकेश ने कोतवाली थाने में 13 नवंबर 2019 को राजाराम गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। राजाराम ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। इसमें राजाराम की ओर से कहा गया कि उसे मामले में राजनीतिक मंशा के चलते फंसाया है। जबकि, राज्य सरकार ने उस कथित घटना के बाद कर्मचारी को निलंबित भी कर दिया था।