जयपुर में फिर बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटों में 12 नए केस मिले, एक्टिव केस हुए 53


जयपुर. Covid के मामले पिछले तीन माह के बाद अचानक जयपुर में फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 3 माह में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस पिछले 24 घंटों में मिले हैं। पिछले 24 घंटों में 12 कोरोना के केस सामने आए हैं, जिसके बाद जयपुर में एक्टिव केस की संख्या 53 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा 5 केस जयपुर के आदर्श नगर में मिले। बनीपार्क इलाके में 2 केस मिले। जवाहर नगर, मालवीय नगर, वैशाली नगर, राजापार्क में 1-1 केस सामने आए।

बता दें कि 5 अगस्त के बाद जयपुर में सबसे अधिक कोरोना के मामले 12 नवंबर को मिले थे उसके बाद आज 10 केस मिले। प्रशासन की चिंता इसलिए भी बढ गई है क्योंकि अब शादी के सावे शुरु होने जा रहे हैं। इसके अलावा बड़ा क्रिकेट आयोजन भी 17 नवम्बर को जयपुर में है. इससे मामले और बढने की संभावना है. क्योंकि शादियों में भीड़ जुटेगी और क्रिकेट स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शक एक साथ मैच देखने पहुंचने वाले हैं.