पूर्व राज्यपाल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन


जयपुर। पूर्व राज्यपाल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन हो गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके निधन पर शोक जताया और कहा कि 'प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन की खबर बेहद दुखद है। श्री पहाड़िया ने मुख्यमंत्री के रूप में, राज्यपाल के रूप में, केंद्रीय मंत्री के रूप में लम्बे समय तक देश की सेवा की, वे देश के वरिष्ठ नेताओं में से थे। श्री पहाड़िया हमारे बीच से कोविड की वजह से चले गए, उनके निधन से मुझे बेहद आघात पहुंचा है। प्रारम्भ से ही उनका मेरे प्रति बहुत स्नेह था, उनके जाने से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।'

 

उधर राजस्थान सरकार ने फैसला किया है कि 20 मई, गुरूवार को जगन्नाथ पहाड़िया के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा एवं राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, सभी सरकारी कार्यालयों में 20 मई का अवकाश रहेगा। पहाड़िया की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि होगी।

 

पहाड़िया का इतिहास


जगन्नाथ पहाड़िया का जन्म 15 जनवरी, 1932 को भुसावर, जिला भरतपुर में हुआ। आपने एम.ए. एवं एल.एल.बी. तक की शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय से प्राप्त की। आप 1957 से 1962, 1967 से 1971, 1971 से 1977 एवं 1980 में लोकसभा सदस्य रहे एवं 1965 से 1966, 1966 से 1967 तक राज्यसभा सदस्य रहे। इस दौरान आपने केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं उपमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इसके अतिरिक्त आप वर्ष 1980 से 1985, 1985 से 1990, 1990 से 1992 एवं 2003 से 2008 तक क्रमशः सातवीं, आठवीं, नवीं एवं बारहवीं विधानसभा के सदस्य रहे। आप 6 जून, 1980 से 14 जुलाई, 1981 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे। आप 3 मार्च, 1989 से 2 फरवरी, 1990 तक बिहार एवं 27 जुलाई, 2009 से जुलाई, 2014 तक हरियाणा के राज्यपाल रहे। आप 1988-89 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव भी रहे। आपने अपने राजनीतिक जीवन के दौरान विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व किया। आपने अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं समाज के वंचित वर्गों के उत्थान एवं कल्याण हेतु महत्वपूर्ण एवं अविस्मरणीय योगदान दिया है।