भारत के पराग अग्रवाल होंगे Twitter के नए बॉस, Jack Dorsey ने CEO का पद छोड़ा


Jack Dorsey Resign: जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO Jack Dorsey) का पद छोड़ दिया है. Jack Dorsey ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. और पराग अग्रवाल को अगला सीईओ बताया. 
कंपनी के CTO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal New Twitter CEO) को सीईओ बनाया जा सकता है.

जीवन में स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है. यहां क्लिक कर अभी India Health TV को सब्सक्राइब करें


जैक डोर्सी ने लिखा, ‘कंपनी में सह-संस्थापक से CEO से लेकर अध्यक्ष से लेकर कार्यकारी अध्यक्ष तक, अंतरिम-सीईओ से सीईओ तक की भूमिका निभाने के लगभग 16 वर्ष बाद मैंने फैसला किया है कि आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया है. पराग (पराग अग्रवाल) हमारे अगले सीईओ बनेंगे.’ इसके साथ ही अचानक मीडिया में पराग अग्रवाल छा गए हैं.