राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में इन 10 सवालों के इर्द गिर्द घूम रही है पूछताछ


नई दिल्ली. राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी लगातार पूछताछ में जुटी है. इस बीच जहां कई सवालों के जवाब राहुल गांधी बेबाकी से देते रहे वहीं कई सवालों पर टालमटोल भी किया. ईडी द्वारा पूछे जा रहे सवालों में 10 ऐसे सवाल प्रमुख हैं जिनके इर्द गिर्द यह पूरी पूछताछ घूम रही है. 


1. Associated Journals Limited में आपकी भूमिका क्या थी, यंग इंडिया से कैसे जुड़े?
2. आपकी संपत्ति कहां-कहां है? विदेशों में संपत्ति कहां कहां है? और कितनी है?
3. इस मामले में 50 लाख के शेयर के लिए पैसे कैसे जुटाए?
4. यंग इंडिया के डायरेक्टर कैसे बने? कंपनी कब-कितने में बनाई?
5. क्या यंग इंडिया AJL का टेकओवर कर सकती है?
6. AJL की देनदारी खत्म करने के लिए जो पेमेंट हुई, वह किसके फैसले पर दी गई?
7. AJL के 50 लाख रुपए के जो शेयर आपने खरीदे, उसका पेमेंट कैसे किया गया था?
8. आपकी कितनी हिस्सेदारी थी? आपने अपने शेयर कैसे और कितने में खरीदे? इसके लिए पैसे कहां से जुटाए?
9. AJL की 90.9 करोड़ रुपए की देनदारी को टेकओवर के बाद माफ क्यों कर दिया गया?
शेयर अपने नाम से लिए, जबकि नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस ने 90.9 करोड़ रु. दिए?
टेकओवर के लिए पुराने शेयर होल्डर्स की मीटिंग के मिनिट्स? अगर मीटिंग नहीं बुलाई गई थी, तो इसका कारण क्या था?
10. AJL को कांग्रेस पार्टी ने लोन क्यों दिया, जबकि वह एक घाटे का सौदा थी?
नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करने के पीछे क्या मकसद था?