रक्षाबंधन पर भाइयों ने दिया शहीद की पत्नी को 10 लाख का मकान, हथेली पर गृह प्रवेश करा कर दिया सम्मान


मध्यप्रदेश.भारत देश में शहीदों के प्रति लोगों के मन में कितना श्रद्धा भाव और सम्मान है इसका एक बड़ा उदाहरण मध्यप्रदेश में देखने को मिला. जहां स्थानीय युवाओं ने मिलकर शहीद की पत्नी को उपहार में दस लाख का मकान बनवाकर दिया. बड़ी बात यह रही कि शहीद की पत्नी लंबे समय से कच्चे मकान में रह रही थी. यह सब इन युवाओं के एक दल से देखा नहीं गया और उन्होंने निश्चय किया कि अपने दम पर पैसे एकत्र कर एक नया मकान बनाकर शहीद की पत्नी को देंगे. बस फिर क्या था मकान बना दिया और हथेली पर गृह प्रवेश शहीद की पत्नी को कराया गया. इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीयों के मन में शहीदों के प्रति कितना सम्मान है. कितना समर्पित भाव से वह उनके लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इंदौर के देपालपुर क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर यह कारनामा कर दिखाया है जिसमें रक्षाबंधन के मौके पर शहीद मोहनलाल सुनेर की पत्नी को यह घर गिफ्ट में दिया गया. शहीद की पत्नी राजू बाई ने कहा कि उनके लिए अद्भुत क्षण था और पति की शहादत पर उन्हें फक्र है.हम आपको बता दें कि बेटमा के पास पिपलिया के रहने वाले मोहन लाल दिसंबर 1992 में त्रिपुरा में उग्रवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे जिसके बाद उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. सरकार की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही थी. उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया था. जिसके बाद विशाल राठी नामक एक युवक की अगुवाई में इन युवाओं ने यह पूरा कदम उठाया.इतना ही नहीं ₹100000 शहीद की मूर्ति लगवाने के लिए भी दिए.