देश की सबसे बड़ी वर्चुअल मैराथन, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल


जयपुर.केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन के 5 वें एडिशन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. 13 से 20 दिसंबर, 2020 को THE END NEWS की मीडिया पार्टनरशिप में आयोजित यह वर्चुअल रन 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स-UK' में शामिल हुई है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स-UK ने इसे 'भारत की सबसे बड़ी वर्चुअल मैराथन' बताते हुए अपने रिकॉर्ड में दर्ज किया है. आयोजन प्रमुख मनोज सोनी का दावा है कि, '23 देशों के 40, 172 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए थे. और इसी कड़ी में उनकी टीम यह बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुई.'

बता दें कि कोरोना संकटकाल के चलते इस बार यह मैराथन वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई थी. और इसकी थीम रखी गई थी कि मास्क ही वैक्सीन है. यानी लोगों में कोरोना जागरूकता के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति सजगता लाने के लिए यह मैराथन वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई थी और यह अपने आप में एक नया प्रयोग भी था.