सबसे बड़ी खुशी का दिन, सबसे बड़े गम में बदला! ऐडिलेड में भारतीय क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार


 

ऐडिलेड. विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टेस्‍ट इतिहास में अपने सबसे कम स्‍कोर पर ऑलआउट हो गई.और इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने 8 विकेट से यह मैच जीत लिया. ऐडिलेड के मैदान पर सबसे घटिया प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 36 रन के स्‍कोर पर सिमट गई. टेस्‍ट क्रिकेट में भारत का यह सबसे कम स्‍कोर है. भारत ने 1974 का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया. टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार बना ऐसा शर्मनाक संयोग बना है. वहीं एक और संयोग भी बना. जहां अब तक भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी का माहौल याद दिलाता था वहीं अब यह दिन याद करने से भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी डरने लगेंगे. बता दें कि 19 दिसंबर 2016 वो तारीख थी जब भारत ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया था. और अब 19 दिसंबर 2020 वो तारीख हो गई है जब भारतीय टीम टेस्‍ट क्रिकेट में अपने सबसे कम स्‍कोर पर आउट हो गई है. यह बड़ा ही दुर्लभ संयोग है जो विराट कोहली की कप्‍तानी में भारतीय किक्रेट के साथ जुड़ गया है.

19 दिसंबर 2016 को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन के स्‍कोर पर पारी घोषित की थी. यह टेस्‍ट क्रिकेट में भारत का सर्वाधिक स्‍कोर था. इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई और भारत पारी और 75 रन से मैच जीत गया. सीरीज 4-0 से जीती. इस मैच के बाद जहां करुण नायर को मैन ऑफ द मैच चुना गया तो कप्‍तान विराट कोहली प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.

ऐसे में 19 दिसम्बर का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी और गम का दिन रहेगा.