भारतीय सेना ने PoK में की बड़ी कार्रवाई, 20 से ज्यादा आतंकी और पाक सैनिक मारे


कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एक बड़ी कार्रवाई की है. बार-बार समझाने के बाद भी सीजफायर का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर में सीमा के उस पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जोरदार एक्शन लिया. इस कार्रवाई में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारतीय जवानों ने इस दौरान आर्टिलरी गन का भी इस्तेमाल किया. कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के जवान समेत 20 से अधिक आतंकी मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाक के कई आतंकी लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए गए. गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय जवानों ने बॉर्डर क्रॉस किए बिना ही पीओके में यह कार्राई की. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने नीलम वैली में सात आतंकी शिविर (कैंप) को तबाह किए. खबर है कि अंतमुकाम स्थिति जिला सेन्य मुख्यालय भी सेना की कार्रवाई की जद में आया, जिससे पाकिस्तानी रेंजर्स को भारी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक नागरिक की मौत हो गई. इसके अलावा कई बेकसूर स्थानीय पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कार्रवाई में पाक अधिकृत कश्मीर में भारी नुकसान हुआ है.