सेना प्रमुख जवानों से बोले- आपात स्थिति के लिए तैयार रहें, पाकिस्तान में हड़कंप


श्रीनगर. सेना प्रमुख बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर घाटी का दौरा किया. जम्मू-कश्मीर के अपने इस दौरे के दौरान बिपिन रावत ने घाटी के सुरक्षा हालात और कश्मीर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबलों की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होने एलओसी पार पीओके की गतिविधियों का भी भारतीय सीमा क्षेत्र से जायजा लिया. इस दौरान बिपिन रावत ने सेना के जवानों से मुलाकात भी की. उन्होंने सेना के जवानों का मनोबल भी बढ़ाया. सेना प्रमुख ने जवानों की तारीफ करते हुए घुसपैठ रोकने के प्रयासों की सराहना की. गौरतलब है कि एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें की जा रही है और सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब देकर हर हरकत नाकाम कर रही है. उधर इस दौरे के दौरान सेना प्रमुख ने जवानों से किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही. जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. पाकिस्तान को चिंता है कि कहीं अब पीओके को पूरी तरह से मोदी मिशन के तहत भारत का हिस्सा ना बना ले. उधर सीमापार भी पाक सेना की गतिविधियां तेज हो गई हैं. श्रीनगर के बादामीबाग स्थित 15 कोर मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक कर उन्होंने आतंकवाद निरोधक मोर्चे पर की गई तैयारियों की समीक्षा भी की.