अमेरिका में खेला गया 'ट्रम्प कार्ड', 'हाउडी मोदी' में 'मोदी-मोदी', जानिए मोदी-ट्रम्प की 10 बड़ी बातें


ह्युस्टन (अमेरिका). दुनिया में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के बहाने भारत जबरदस्त 'ट्रम्प कार्ड' खेलने में कामयाब हुआ. अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने पर अमेरिका मोदी-मोदी से गूंज गया तो अबकी बार ट्रम्प सरकार का नारा भी गूंजा. ट्रम्प की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिहाज से यह काफी अहम कार्यक्रम हुआ, जिसमें ट्रम्प ने एक तीर से दो निशाने लगाने की कोशिश की तो विदेश नीति के मामले में मजबूत मोदी ने भी इस मंच का जमकर फायदा उठाया. हाउडी मोदी को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे साथ वो खास मेहमान मौजूद हैं जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप जो कहते है उसे दुनिया गौर से सुनती है. ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम के मंच से मोदी और ट्रम्प ने जमकर न केवल आतंकवाद पर निशाना साधा बल्कि आतंक पसंद मुल्कों को खुली चेतावनी भी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भारतीय-अमेरिका समुदाय से परिचय कराते हुए उन्हें 'विशेष व्यक्ति' बताया. हाउडी मोदी के बाद बोले प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप, 'USA लव्स इंडिया'.

मोदी ट्रम्प की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली, दोनों कार्यक्रम स्थल पर एक दूसरे का हाथ थामकर घूमे. पीएम के संबोधन के दौरान लगातार ट्रंप मुस्कुराते रहे और कई बार उन्होंने ताली भी बजाई. पीएम का संबोधन खत्म होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने उनका हाथ पकड़कर स्टेडियम का चक्कर भी लगाया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एनबीए प्रतियोगिता में आने की इच्छा जाहिर की जिस पर पीएम मोदी ने प्रेजिडेंट ट्रंप को परिवार के साथ भारत आने का न्योता भी दिया. अमेरिका इस समय खासकर कारोबारी मोर्चे पर चीन के साथ एक छद्म युद्ध लड़ रहा है. इस मोर्चे पर अमेरिका और भारत के संबंध भी तल्ख रहे हैं. ऐसे में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम दोनों देशों को अपने मतभेद भुलाकर आगे बढ़ने का एक अहम प्लेटफॉर्म माना जा रहा है. ऊर्जा की बढ़ती मांग को देखते अमेरिका इस मोर्चे पर अहम भूमिका निभाने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है और आने वाले दिनों वह अपने तेल और गैस की बिक्री बढ़ाना चाहता है. ऐसे में भारत के साथ मतभेद भुलाकर आगे बढ़ना उसके लिए फायदेमंद साबित होगा.

दूसरी तरफ, अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं और यह बात किसी से छिपी नहीं है कि अमेरिका में मौजूद एशियाई समुदाय के लोगों का झुकाव, जिनमें भारतवंशी भी शामिल हैं, डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की जगह डेमोक्रेट्स की तरफ रहा है. पिछले चुनाव में भी यही पैटर्न देखने को मिला था. नैशनल एशियन अमेरिकन सर्वे के मुताबिक 2016 के चुनाव में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों का झुकाव ट्रंप की जगह हिलेरी क्लिंटन की तरफ था. ऐसे में समय रहते अमेरिका में यह 'ट्रम्प कार्ड' खेला गया. ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम के मंच से पीएम मोदी ने कहा जब मैं इनसे पहली बार मिला था तो ट्रम्प ने मुझे बताया था कि भारत का व्हाइट हाउस में सच्चा मित्र है। उन्होंने कहा कि मैं उनके नेतृत्व, अमेरिका के लिए उनकी चाहत और हर अमेरिकी के लिए उनकी चिंता के कारण राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रशंसा करता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं उनके नेतृत्व, अमेरिका के लिए उनकी चाहत और हर अमेरिकी के लिए उनकी चिंता के कारण राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रशंसा करता हूं.

मोदी और ट्रम्प ने क्या 10 बड़ी बातें 'हाउडी मोदी' में कही जानिए-

1 - ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने कहा- जम्मू कश्मीर में पिछले 70 साल से जारी अनुच्छेद 370 को हटाया है. 370 ने जम्मू कश्मीर के लोगों को विकास से दूर रखा था. 370 का फायदा आतंकी ताकतें उठा रही थी. उन्होंने कहा कि 9/11 और 26/11 दोनों के साजिशकर्ता कहां मिलते हैं?

2- आतंकवाद पर जमकर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि 9/11 और 26/11 के हमलावर एक ही जगह मिलते हैं. पाकिस्तान को प्रसिडेंट ट्रंप ने भी पाक का नाम लिए बिना चेतावनी देते हुए कहा कि 'हम कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से निर्दोष लोगों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' जिसके बाद पीएम मोदी समेत स्टेडियम में मौजूद सभी लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे. उन्होंने कहा कि दोनों देश इससे मिलकर लड़ेंगे. ट्रंप ने अपने भाषण में सीमा सुरक्षा का भी जिक्र किया.

3- मोदी बोले- 'हम भ्रष्टाचार को विदाई देने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. गांधी जयंति पर भारत खुले में शौचालय से मुक्त हो जाएगा, हमने पांच साल में 11 करोड़ से ज्याद शौचालय बनवाए हैं. नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन में आसानी हुई है.'

4- पीएम मोदी बोले- 'हम लक्ष्य ऊंचा बनाते हैं और उसे हासिल करते हैं. गरीबों को कुकिंग गैस दिए. 5 साल में 37 करोड़ एकाउंट खुलवाए हैं.'

5- पीएम मोदी ने कहा- इस कार्यक्रम का नाम 'हाउडी मोदी' है लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है. मैं एक सौ तीस करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला एक साधारण व्यक्ति हूं. इसलिए जब आपने पूछा है कि 'हाउडी मोदी' तो उसका जवाब यही है, भारत में सब अच्छा है.'

6- पीएम मोदी बोले- ट्रंप के नेतृत्व, अमेरिका के लिए उनकी चाहत और हर अमेरिकी के लिए उनकी चिंता के कारण राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रशंसा करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भारतीय-अमेरिका समुदाय से परिचय कराते हुए उन्हें 'विशेष व्यक्ति' बताया.

7- उधर ट्रम्प ने भी भारत की प्रशंसा की कहा कि 'मोदी की नीतियों के परिणामस्वरूप, भारत ने लगभग 300 मिलियन गरीबी दूर की है, और यह एक अविश्वसनीय संख्या है.'

8- राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और 50,000 भारतीय अमेरिकियों के कार्यक्रम में शामिल होने की खुशी व्यक्त की. ट्रंप ने कहा, 'अगर दोबारा चुने जाते हैं, तो व्हाइट हाउस में भारत का एक सच्चा दोस्त होगा. भारत का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बेहतर दोस्त कभी नहीं रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी को यह पता है. पीएम मोदी और मैं भारत और अमेरिका को जोड़ने वाले संबंधों का जश्न मनाने आए हैं. भारत के लोगों का अमेरिका में होना सौभाग्य की बात है. मुझे आपसे प्यार है.'

9- हाउडी मोदी में पीएम मोदी ने भारत में पॉपुलर हुए चुनावी नारे 'अबकी बार मोदी सरकार' की तर्ज पर अमेरिका में नारा दिया 'अबकी बार ट्रंप सरकार.'

10- पीएम मोदी ने कहा 'ट्रंप जो कहते हैं दुनिया गौर से सुनती है, दो महान देशों के रिश्तों को महसूस किया जा सकता है, ट्रंप का मेरे साथ मंच पर होना दोस्ती का प्रमाण है.'