भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के दूसरे मैच में हराया, आखरी ओवर में मिली जीत


भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के दूसरे मैच में हरा दिया है। आखरी ओवर में भारत को यह जीत मिली। एशिया कप के दूसरे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ। दोनों टीमें लगभग 10 महीने बाद आपस में खेली। इस मुकाबले में टीम इंडिया पिछले साल 10 विकेट से मिली हार का बदला लेना चाहती थी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंत यह मैच नहीं खेले। कार्तिक प्लेइंग-11 में रहे। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का टारगेट दिया था। भारत ने पाकिस्तान को यह मैच 5 विकेट से हराया।

पाकिस्तान की टीम 147 पर ऑलआउट हो गई जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में यह 15वीं भिड़ंत थी। भारतीय टीम अभी तक 9 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। हार्दिक पंड्या ने 33 रन बनाकर नाबाद मैच विनिंग पारी खेली और रविंद्र जडेजा ने भी 29 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली।