टोक्यो पैरालिंपिक में जयपुर की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मैडल


टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने इतिहास रचते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में नया पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मैडल जीता. अवनि ने कुल 249.6 का स्कोर बनाया जो की पैरालिंपिक खेलों का नया रिकॉर्ड है. चीन की सी झांग (248.9 अंक) ने इस इवेंट का सिल्वर मेडल जबकि यूक्रेन की इरीना स्खेतनिक (227.5 अंक) ने कांस्य पदक जीता. बता दें कि जयपुर की रहने वाली अवनि ने टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में यह भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है. अवनि इस इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रही थीं. फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

अवनि RAS अधिकारी प्रवीण लखेरा (राजीविका में कार्यरत) की पुत्री हैं.