यह हैं भारत के टॉप टेन धन कुबेर, फॉर्ब्स इंडिया ने जारी की लिस्ट


मुकेश अंबानी भारत के सबसे बड़े धन कुबेर हैं. वहीं गौतम अड़ानी दूसरे, हिन्दुजा ब्रदर्स तीसरे सबसे बड़े धन कुबेर हैं. फोर्ब्स इंडिया ने भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 12वें साल भी लगातार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी इस सूची में सबसे ऊपर हैं. अंबानी की कुल संपत्ति 51.4 बिलियन डॉलर यानी 5,140 करोड़ डॉलर है, जो पिछले साल से करीब 40 लाख डॉलर अधिक है. बड़ी बात यह हैं कि पतंजलि के बाल कृष्ण आचार्य को इस सूची में 97वां स्थान मिला है.

बड़ी बात यह है कि मुकेश अंबानी की सम्पत्ति टॉप 5 में शामिल गौतम अडानी, हिन्दुजा ब्रदर्स, पल्लोनजी मिस्त्री तीनों की सम्पत्ति मिला ली जाए तो भी उनसे ज्यादा ही है.

लिस्ट में शामिल टॉप टेन धन कुबेर:

रैंक           नाम/कंपनी       नेट वर्थ ( करोड़ डॉलर)

1.मुकेश अंबानी(रिलायंस इंडस्ट्रीज)  5140 (करोड़ डॉलर) 

2.गौतम अडाणी(अडाणी पोर्ट्स) 1570 (करोड़ डॉलर) 

3. हिन्दुजा ब्रदर्स (अशोक लेलैंड) 1560 ( करोड़ डॉलर) 

4. पी मिस्त्री (शापूर्जी पल्लोंजी ग्रुप) 1500 (करोड़ डॉलर) 

5. उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक) 1480 (करोड़ डॉलर) 

6. शिव नाडर (एचसीएल टेक्नोलॉजी) 1440 (करोड़ डॉलर) 

7. राधाकृष्णन दमानी (एवेन्यू सुपरमार्ट) 1430 (करोड़ डॉलर) 

8. गोदरेज फैमिली (गोदरेज ग्रुप) 1200 (करोड़ डॉलर) 

9. लक्ष्मी मित्तल (आर्सेलर मित्तल) 1050 (करोड़ डॉलर) 

10. कुमार बिरला (आदित्य बिरला ग्रुप) 960 (करोड़ डॉलर)