महिला क्रिकेट को किया गया कॉमनवेल्थ गेम में शामिल


T20 महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम में शामिल कर लिया गया है. बर्मिंगम में 2022 के कॉमनवेल्थ गेम में यह मुकाबला होगा. कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. इससे पहले 

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने 2022 में होने वाले गेम्स के लिए महिला क्रिकेट को भी नामित किया था.

अब कॉमनवेल्थ देशों की सहमति के बाद महिला क्रिकेट को बतौर मेडल इवेंट कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल कर लिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने फेडरेशन के इसकी पेरवी की थी.

 

आईसीसी द्वारा महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल करने की लम्बे समय से वकालत की जा रही है और आज इस घोषणा के बाद खुशी की लहर है. परिषद का कहना है कि वह क्रिकेट के जरिए महिला सशक्तीकरण को दुनिया में बढ़ावा देना चाहता है. माना जा रहा है इससे दुनिया को महिला क्रिकेटर्स को आगे लाने का मौका मिलेगा, साथ ही इस खेल की लोकप्रियता भी बढ़ेगी। उधर महिला क्रिकेटर भी इससे खासी उत्साहित हैं.