कर्नाटक में बाढ़ का कहर, 72 की मौत, साढ़े तीन हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त


कर्नाटक में राहत की बरसात आफत की बरसात बन गई है. आफत की इस बरसात में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 अप्रैल 2019 से अब तक बाढ़ के कारण करीब 72 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही बाढ़ की चपेट में आने से 3,531 लोगों के घर को नुकसान पहुंचा है और 3,148 जानवरों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही आफतों की बरसात से जीना मुहाल हो गया है. कर्नाटक में बाढ़ से प्रभावित 32,748 लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है. देश के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ और बारिश की तबाही जारी है. कर्नाटक में बिजली गिरने से 35 लोग, घर व पेड़ गिरने से 25 लोग और बाढ़ में बह जाने से 12 लोगों की मौत की सूचना है. एक शख्स की मौत भूस्खलन से हुई. महाराष्ट्र और केरल में बाढ़ का कोहराम जारी है. बाढ़ के कारण अब तक महाराष्ट्र में 29 और केरल में 22 लोगों की मौत हो चुकी हैं. महाराष्ट्र के सांगली में 11, कोल्हापुर में 4, पुणे में 6, सतारा में 7 और सोलापुर में एक लोग की मौत हुई है.
कर्नाटक के बेलगाम में तीन हेलिकॉप्टर रेस्क्यू मिशन में जुटे हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में नौसेना तो केरल-कर्नाटक में सेना और वायुसेना को बचाव कार्यों में लगाया गया है. पीएम नरेन्द्र मोदी खुद ने भी बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक कदम तुरंत उठाने के निर्देश दिए हैं.