63 दिनों बाद कोरोना के प्रतिदिन मिलने वाले केस 90 हजार से नीचे पहुंचे, तेजी से गिर रहा मौतों का आंकड़ा भी


नई दिल्ली। भारत में कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौतों का आंकड़ा एक बार फिर से तेजी से नीचे आ रहा है, वही प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमण के नए केस भी अब काफी कम हो गए हैं। हालांकि इनके अभी और भी कम होने का इंतजार है।

पिछले 24 घंटों में भारत में COVID19 के 86,498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हो गई है। 2,123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है।

1,82,282 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 पहुंच गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में आज 63 दिनों बाद कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 4.62% है: