भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 61 दिनों में सबसे कम


नई दिल्ली। भारत में COVID19 के 1,00,636 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हो गई है।

लंबे समय बाद प्रतिदिन होने वाली मौतों का आंकड़ा भी 2500 से नीचे पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है।

1,74,399 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,71,59,180 हुई। अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,01,609 है।

भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 61 दिनों में सबसे कम है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 6.34% हो गई है। उधर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,90,916 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,27,86,482 हुआ।