सावधान इंडिया! भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में 4,14,188 नए मामले मिले, 3,915 की टूट गई सांसें


दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है। मई माह के शुरुआती दिनों में जहां कोरोना के नए केस कम होते नजर आ रहे थे। वहीं एक बार फिर से लगातार केस चार लाख के पार पहुंच रहे हैं।

यदि पिछले चौबीस घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में COVID19 के 4,14,188 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हुई। 3,915 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,76,12,351 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 हो गया है।