देश में 1 मई से लगातार धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार, 4 दिनों में करीब 44 हजार केस प्रतिदिन कम हुए


दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में 1 मई के बाद लगातार कमी देखी जा रही है, जो बड़ी राहत की खबर है।

पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,57,229 नए मामले सामने आए जो 1 मई के बाद सबसे कम हैं। अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 पहुंच गई है। 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है।

इससे पहले सोमवार सुबह 24 घंटे में COVID19 के 3,68,147 नए मामले सामने आए थे। रविवार की सुबह एक 24 घण्टे में 3,92,488 मामले सामने आए थे।

शनिवार को यानी 1 मई को भारत में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और यहां 24 घण्टों में अब तक में सबसे ज्यादा 4,01,993 नए केस मिले थे। ऐसे में 1 मई से लगातार कम होती रफ्तार ने थोड़ी राहत जरूर दी है। 1 मई की तुलना में करीब 44 हजार केस प्रतिदिन कम हो गए हैं।

अब 4 मई की सुबह तक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है।