कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार तेजी से घट रहे, लेकिन कब थमेगा मौतों का सिलसिला


दिल्ली। देश में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बड़े स्तर पर कमी आ रही है लेकिन मौतों का सिलसिला अभी भी ऊंचा बना हुआ है।

मौतों का आंकड़ा जिस तेजी से संक्रमण के मामले घट रहे हैं उस तेजी से नहीं घट रहा है।

देश में अभी भी रोजाना 3 हजार से ज्यादा मौतें प्रतिदिन हो रही हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1,65,553 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है।

3,460 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,25,972 हो गई है। 2,76,309 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,54,54,320 पहुंच चुकी है वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,14,508 है।

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,63,839 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,31,83,748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 हो गया है।