धीमी हो रही रफ्तार! भारत में पिछले 24 घंटे में 3,68,147 नए मामले सामने आए, 3,417 की मौत


जयपुर। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,68,147 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,99,25,604 हो गई है, वहीं 3,417 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,18,959 हो गई है।

इससे पहले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं कुल संक्रमण के आंकड़ों की संख्या 4लाख के पार पहुंच चुकी थी लेकिन अब यह रफ्तार थोड़ी कम होती नजर आ रही है। यदि एक दिन पहले 24 घण्टे में 3,92,488 मामले सामने आए थे और 3689 की मौत हो गई थी।

जबकि 1 मई को भारत में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और यहां 24 घण्टों में अब तक में सबसे ज्यादा 4,01,993 नए केस मिले थे।

अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,13,642 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,62,93,003 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,71,98,207 हो गया है। उधर इस कोरोना संकट के बीच रेल मंत्रालय ने कहा है कि उसने देशभर में लगभग 4,000 आइसोलेशन कोच तैनात किए हैं जिनमें 64,000 बेड हैं।