भारत में 24 घंटों में रिकॉर्ड 29 लाख 19,699 वैक्सीन लगाई गई, कोरोना के नए मामले भी लंबे समय बाद कम हुए


जयपुर। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1,86,364 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हो गई है। 44 दिनों के लंबे समय बाद भारत में प्रतिदिन मिलने वाले नए केस इतने कम हुए हैं।

3,660 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,18,895 हो गई है। 2,59,459 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410 हुई।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,43,152 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,19,699 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,57,20,660 हुआ।